scorecardresearch
Wednesday, 16 October, 2024
होमखेलएलीट बहुराष्ट्रीय ट्रेनिंग शिविर की मेजबान कर रहा है बीएफआई

एलीट बहुराष्ट्रीय ट्रेनिंग शिविर की मेजबान कर रहा है बीएफआई

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) बड़ी पहल करते हुए पटियाला के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में एलीट बहुराष्ट्रीय ट्रेनिंग शिविर का आयोजन कर रहा है।

शिविर का आयोजन ग्रामीण विद्युतिकरण निगम लिमिटेड (आरईसी) के सहयोग से हो रहा है।

यह 13 दिवसीय शिविर 29 जनवरी को शुरू हुआ और 10 फरवरी तक चलेगा। इससे मुक्केबाजों को महत्वपूर्ण ओलंपिक क्वालीफायर से पहले जरूरी अंतरराष्ट्रीय अभ्यास मिलेगा।

एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता प्रवीण (57 किग्रा), विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक भोरिया (51 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और निशांत देव (71 किग्रा) शिविर में हिस्सा ले रहे 30 भारतीय मुक्केबाजों में शामिल हैं। इनमें 13 महिला मुक्केबाज भी शामिल हैं। इंग्लैड के सात पुरुष और पांच महिला मुक्केबाज भी शिविर का हिस्सा हैं।

रूस के चार पुरुष मुक्केबाज भी शिविर से जुड़ेंगे।

मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन अनामिका (50 किग्रा), सोनिया लाठेर (57 किग्रा), जैस्मिन (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) शिविर में भाग लेने वाली अन्य भारतीय महिला मुक्केबाज हैं।

पुरुषों में हांगझोउ एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र (92 किग्रा से अधिक) और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन शिव थापा (63.5 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) शिविर का हिस्सा हैं।

बहुराष्ट्रीय शिविर के अलावा बीएफआई प्रतिभा खोज कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है। सदर्न ओपन टैलेंट हंट कार्यक्रम दो से 18 फरवरी तक बेंगलुरू के श्री जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय युवा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया जाएगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments