scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमखेलबेंगलुरू एफसी ने भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निखिल पुजारी से अनुबंध किया

बेंगलुरू एफसी ने भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निखिल पुजारी से अनुबंध किया

Text Size:

बेंगलुरू, 31 जनवरी (भाषा) बेंगलुरू एफसी ने बुधवार को भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निखिल पुजारी को अनुबंधित करने की घोषणा की।

निखिल 2027-28 सत्र के अंत तक बेंगलुरू एफसी के साथ रहेंगे।

इस महीने कतर में एएफसी एशियाई कप में निखिल भारत के ग्रुप चरण के मुकाबलों के दौरान दो बार शुरुआती एकादश में शामिल थे जबकि एक बार स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे।

बेंगलुरू एफसी के साथ करार के संदर्भ में निखिल ने कहा, ‘‘मेरे पास चुनने के लिए कुछ पेशकश थीं लेकिन टीम (बेंगलुरू एफसी) जिस तरह चीजों को करना चाहती है उसने मेरे लिए फैसला लेने को आसान कर दिया।’’

कर्नाटक में जन्में निखिल ने अपना अधिकतर युवा करियर मुंबई के क्लबों में बिताया। वह सीनियर स्तर पर पहली बार ईस्ट बंगाल से जुड़े।

वह इसके बाद एक सत्र पुणे सिटी एफसी की ओर से खेले और 2021-22 सत्र में हैदराबाद एफसी के साथ आईएसएल चैंपियन बने।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments