कोच्चि, 25 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरू एफसी ने स्थानापन्न खिलाड़ी एडगर मेंडेज के दो गोल की मदद से शुक्रवार को यहां केरल ब्लास्टर्स को 3-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान जारी रखा।
बेंगलुरू एफसी की तरफ से अर्जेंटीनी स्ट्राइकर जॉर्ज परेरा डियाज ने आठवें और स्पेनिश विंगर एडगर मेंडेज ने 74वें व 90+4वें मिनट में गोल किए। केरल ब्लास्टर्स के लिए एकमात्र गोल स्पेनिश फॉरवर्ड जेसुस जिमेनेज ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी किक पर किया।
बेंगलुरू एफसी की टीम छह मैचों में पांच जीत और एक ड्रा से 16 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। केरल ब्लास्टर्स छह मैचों में दो जीत, दो ड्रा और दो हार से आठ अंक लेकर तालिका में छठे स्थान बरकरार है।
भाषा
पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.