scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमखेलबेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को बराबरी पर रोका, यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को करारी शिकस्त दी

बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को बराबरी पर रोका, यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को करारी शिकस्त दी

Text Size:

बेंगलुरु, 23 अक्टूबर (भाषा) पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में ज्यादातर समय के लिए अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने रविवार को यहां शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम को 31-31 की बराबरी पर रोक दिया।

पटना की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 16-7 की बढ़त हासिल की जो मध्यांतर के समय 19-10 हो गयी।

टीम 34 मिनट के खेल के बाद 27-20 से आगे थी लेकिन बेंगलुरु ने पटना को ऑल आउट कर मुकाबला बराबर कर दिया।

बेंगलुरु के रेडर भरत ने मैच में सबसे ज्यादा 11 अंक बनाये। पटना के लिए हरफनमौला रोहित गुलिया ने आठ अंक जुटाये।

दिन के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को 41-24 के बड़े अंतर से हराया।

यूपी की टीम के लिए सुमित ने सात जबकि प्रदीन नरवाल और आशु सिंह ने छह-छह अंक जुटाये। थलाइवाज के लिए हिमांशु ने सात और साहिल गुलिया ने छह अंक बनाये।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments