scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमखेलबंगाल के संतोष ट्रॉफी विजेता खिलाड़ियों को पुलिस में नौकरियों और पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

बंगाल के संतोष ट्रॉफी विजेता खिलाड़ियों को पुलिस में नौकरियों और पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

Text Size:

कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा) संतोष ट्रॉफी विजेता बंगाल के फुटबॉल खिलाड़ियों को राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने बुधवार को यहां एक सम्मान समारोह के दौरान कोलकाता पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।

बंगाल ने नये साल की पूर्व संध्या पर हैदराबाद में रोमांचक फाइनल में केरल को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 33वां खिताब जीतकर इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपने दबदबा कायम रखा था।

चैम्पियन बनने के बाद यहां पहुंचने पर पश्चिम बंगाल सरकार ने पूरी टीम को 50 लाख रुपये से पुरस्कृत करने और सभी 22 सदस्यों को नौकरी देने का वादा किया।

विश्वास ने भवानीपुर क्लब द्वारा अपने मैदान में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान कहा, ‘‘आज, उनकी नौकरियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मैं गर्व से घोषणा करता हूं कि बंगाल के 22 ‘योद्धाओं’ को कोलकाता पुलिस में एएसआई के रूप में नियुक्त किया गया है।’

मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय टीम में बंगाल के फुटबॉल खिलाड़ियों के कम प्रतिनिधित्व पर चिंता जताते हुए इसे बदलने की इच्छा व्यक्त की।

उन्होंने कहा, ‘‘ मौजूदा समय में बंगाल से केवल एक फुटबॉल खिलाड़ी सुभाशीष बोस राष्ट्रीय टीम का हिस्सा है। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे राज्य से कम से कम छह या सात खिलाड़ी टीम में जगह बनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए हमें कोलकाता लीग के माध्यम से अधिक स्थानीय प्रतिभाओं को पोषित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। भारतीय फुटबॉल तभी प्रगति कर सकता है जब बंगाल फुटबॉल प्रगति करेगा।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments