scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमखेलबंगाल ने हैदराबाद को दिया 239 रन का लक्ष्य

बंगाल ने हैदराबाद को दिया 239 रन का लक्ष्य

Text Size:

कटक, 26 फरवरी (भाषा) बंगाल ने शाहबाज अहमद (51) के अर्धशतक से रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में 201 रन बनाकर हैदराबाद को जीत के लिये 239 रन का लक्ष्य दिया और स्टंप तक उसके दो विकेट भी झटक लिये।

बंगाल ने सुबह एक विकेट पर 16 रन से खेलते हुए शाहबाज की अर्धशतकीय पारी के अलावा रित्विक रॉय चौधरी के 41 रन और अनुष्टुप मजूमदार के 42 रन की मदद से दूसरी पारी 201 रन बनाये।

हैदराबाद के टी त्यागरानज और तिलक वर्मा ने तीन तीन विकट झटके।

पहली पारी में 242 रन बनाने वाली बंगाल ने हैदराबाद को जीत के लिये 239 रन का लक्ष्य दिया।

हैदराबाद की शुरूआत काफी खराब रही, उसने 16 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिये। अंतिम विकेट गिरते ही स्टंप कर दिया गया।

जीत के लिये हैदराबाद को 223 रन बनाने हैं और सात विकेट बाकी हैं।

ग्रुप के एक अन्य मैच में बड़ौदा ने सात विकेट पर 398 रन से खेलते हुए पहली पारी 517 रन पर समाप्त की।

विष्णु सोलंकी बीते दिन के 103 रन में एक रन ही जोड़ सके जबकि अतीत सेठ ने 18 रन को अर्धशतक में तब्दील करते हुए 59 रन बनाये। उनके अलावा भार्गव भट्ट ने 75 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

चंडीगढ़ के जगजीत सिंह ने पांच विकेट जबकि गुरिंदर सिंह ने तीन विकेट झटके।

पहली पारी में 168 रन पर सिमटने वाली चंडीगढ़ ने अर्सलान खान (72) और हरनूर सिंह (86) के अर्धशतकों से स्टंप तक दो विकेट पर 231 रन बना लिये थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments