कटक, 27 फरवरी (भाषा) शाहबाज अहमद के हरफनमौला खेल के दम पर बंगाल ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में हैदराबाद को 72 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
बड़ौदा के खिलाफ उलटफेर कर जीत दर्ज करने वाली बंगाल की सफलता के नायक एक बार फिर वामहस्त हरफनमौला शाहबाज रहे। उन्होंने दूसरी पारी में 51 रन का अहम योगदान देने के बाद 16 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच शाहबाज ने पहली पारी में भी बल्ले से 40 रन का योगदान देने के बाद एक विकेट लिया था।
बंगाल की पहली पारी की 242 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 205 पर आउट हो गयी थी। बंगाल ने दूसरी पारी में 201 रन बनाये जिसके बाद हैदराबाद को जीत के लिए 239 रन का लक्ष्य मिला लेकिन उसकी पूरी टीम दो सत्र के अंदर 166 रन (61.2 ओवर) पर आउट हो गयी।
बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 13.2 ओवर में 41 रन देकर चार विकेट लिये। मुकेश कुमार को दो जबकि इशान पोरेल को एक सफलता मिली।
इस जीत से बंगाल को छह अंक मिल और वह ग्रुप तालिका में हैदराबाद को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गया।
इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में हाल ही में मुंबई इंडियन्स से 1.7 करोड़ रुपये की बोली हासिल करने वाले तिलक वर्मा ( 90 रन) के अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।
अपना तीसरा रणजी मैच खेल रहे 19 साल के बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 152 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।
आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से 2.40 करोड़ रुपये की बोली हासिल करने वाले शाहबाज के लिए दो मैचों में यह दूसरा मैन ऑफ द मैच है।
बड़ौदा और चंडीगढ़ के बीच खेला गया ग्रुप का दूसरा मैच ड्रॉ पर छूटा।
पहली पारी में महज 168 रन पर ऑल आउट होने वाली चंडीगढ़ की टीम ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 473 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया।
बड़ौदा ने पहली पारी में 517 रन बनाये थे। चंडीगढ़ को पारी से हार को टालने के लिए 349 रन की जरूरत थी। टीम ने दो विकेट पर 236 रन से आगे खेलते हुए मैच के आखिरी दिन अपना स्कोर सात विकेट पर 473 रन पहुंचाकर मैच ड्रॉ कराया।
चंडीगढ़ के लिए अंकित कौशिक ने नाबाद 105, हरनूर सिंह ने 86 , अर्सलान खान ने 72 और मनन वोहरा ने 64 रन बनाये।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.