scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमखेलबंगाल प्रो टी20 टूर्नामेंट 11 जून से

बंगाल प्रो टी20 टूर्नामेंट 11 जून से

Text Size:

कोलकाता, 30 मई (भाषा) बंगाल प्रो टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 11 जून से शुरू होगा जिसका पहला मैच आकाश दीप की अगुआई वाली सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स और मनोज तिवारी की कप्तानी वाली हार्बर डायमंड्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

पुरुषों की लीग के मैच प्रतिदिन दोपहर 1.30 बजे और शाम 7 बजे से ईडन गार्डन्स में जबिक महिला लीग के मैच सुबह 8:30 बजे और दोपहर एक बजे से जादवपुर विश्वविद्यालय साल्ट लेक परिसर मैदान पर खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट में कुल 62 मैच खेले जाएंगे जिसमें 28 जून को होने वाला फाइनल भी शामिल है।

लीग में भाग लेने वाली टीमें : सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स, हार्बर डायमंड्स, श्राची रार टाइगर्स, रश्मि मेदिनीपुर विजार्ड्स, सोबिस्को स्मैशर्स मालदा, एडमस हावड़ा वारियर्स, मुर्शिदाबाद किंग्स एंड कुएन्स (महिला टीम) और लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments