पंचकुला, सात मार्च (भाषा) बंगाल ने आखिरी क्वार्टर की शुरुआत तक दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए शुक्रवार को यहां सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया, जबकि मिजोरम ने तमिलनाडु को 6-0 से करारी शिकस्त दी।
डिवीजन ए के इस मैच में उत्तर प्रदेश की तरफ से साक्षी शुक्ला (24वें मिनट), हिना बानो (32वें) और अंजलि महतो (51वें) ने गोल किए।
बंगाल की तरफ से रोहिता मिंज (48वें) ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत में पहला गोल किया। इसके बाद सेलेस्टिना होरो (52वें) और अनीशा डुंगडुंग (56वें) ने अंतिम क्षणों में दो गोल करके रोमांचक ड्रॉ सुनिश्चित किया।
डिवीजन ए के ही एक अन्य मैच में मिजोरम ने तमिलनाडु को 6-0 से हराया। मिजोरम के लिए देविका सेन ने दो गोल किए, जबकि डिंपल, लालथंटलुआंगी, दीपिका और अंतिम ने एक-एक गोल करके अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
भाषा
पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.