scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलपोरेल के चार विकेट से बंगाल ने बड़ौदा को 181 रन पर समेटा

पोरेल के चार विकेट से बंगाल ने बड़ौदा को 181 रन पर समेटा

Text Size:

कटक, 17 फरवरी ( भाषा ) ईशान पोरेल के चार विकेट की मदद से बंगाल के तेज गेंदबाजों ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के पहले मैच के पहले दिन बृहस्पतिवार को बड़ौदा को 181 रन पर पवेलियन भेज दिया ।

जवाब में बंगाल ने एक विकेट पर 24 रन बना लिये थे । सलामी बल्लेबाज सुदीप घारामी 11 और सुदीप चटर्जी नौ रन बनाकर खेल रहे हैं । अभिमन्यु ईश्वरन पांचवें ओवर में चार रन बनाकर आउट हो गए ।

इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई बड़ौदा टीम की शुरूआत धीमी रही । कप्तान केदार देवधर (31) को आकाश दीप ने आउट कर ही दिया था लेकिन वह नोबॉल निकली ।

इसके बाद पोरेल ने 15वें ओवर में देवधर और प्रत्युष कुमार को तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजा । अगले ओवर में उन्होंने शिवालिक शर्मा ( चार ) को भी आउट कर दिया ।

कृणाल पंड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज मितेश पटेल के बीच साझेदारी बन ही रही थी लेकिन आकाश दीप ने कृणाल और अभिमन्यु राजपूत को तीन गेंद के भीतर आउट करके बड़ौदा की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।

एक अन्य मैच में चंडीगढ के खिलाफ हैदराबाद ने सात विकेट पर 270 रन बना लिये । हनुमा विहारी ने 59 और प्रतीक रेड्डी ने 36 रन का योगदान दिया । चंडीगढ के लिये जगजीत सिंह ने तीन विकेट लिये ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments