scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमखेलबीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट किया, गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट किया, गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को अपनी ‘नयी यात्रा’ के बारे में एक ट्वीट किया जिससे उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर जारी रहने को लेकर अटकलें लगायी जाने लगी जिससे क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह को यह स्पष्ट करने के लिये बाध्य होना पड़ा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

गांगुली ने अपने ट्वीट में कहा कि वह नयी यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं, हालांकि यह एक ‘एजुकेशनल एप’ लांच करने के बारे में था।

गांगुली ने अपने संक्षिप्त बयान में लिखा, ‘‘1992 से शुरू हुई मेरी क्रिकेट यात्रा को 2022 में 30वां वर्ष है। तब से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे अहम, इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है। मैं प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया करना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा में साथ रहा है, जिसने मेरा समर्थन किया है और आज मैं जहां हूं, वहां पहुंचने में मेरी मदद की है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज, मैं ऐसी शुरूआत करने की योजना बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद काफी लोगों की मदद करेगी। मुझे उम्मीद है कि मैं जब अपनी इस यात्रा के नये अध्याय में प्रवेश करूंगा तो आप मेरा इसी तरह समर्थन करना जारी रखेंगे। ’’

गांगुली को अक्टूर 2019 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया था और उनके तीन साल के कार्यकाल में अभी चार महीने बचे हैं।

गांगुली के ट्वीट से सोशल मीडिया में खलबली मच गयी जिससे कईयों ने उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाना शुरू कर दिया और इनमें मीडिया आउटलेट भी शामिल थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने पीटीआई को जारी एक बयान में कहा, ‘‘सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को लेकर चल रही अफवाहें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। ’’

शाह ने कहा, ‘‘मीडिया अधिकारों को लेकर आगे कुछ उत्साहित करने वाला समय आने वाला है और मेरे साथी और मैं पूरी तरह से इस आगामी मौके और भारतीय क्रिकेट के हितों की रक्षा करने पर ध्यान लगाये हैं। ’’

पता चला है कि गांगुली का ट्वीट उनकी आगामी परियोजना से संबंधित था।

गांगुली ने बाद में स्पष्ट किया कि उनके ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया और यह उनके नये व्यापार उद्यम से संबंधित था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शिक्षा के लिये एक नया विश्वव्यापी एप लांच किया है। यह एक ‘एजुकेशनल एप’ है जिसे पूरी दुनिया में लांच किया गया। ’’

गांगुली ने कहा, ‘‘मैं अटकलों से काफी हैरान था। यह एक सरल ट्वीट थी, इसमें इस्तीफे का कोई भी जिक्र नहीं था। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments