scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमखेल‘ख्याति, गुमनामी और संघर्ष’, 2007 टी 20 विश्वकप के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा ने कहा क्रिकेट को अलविदा

‘ख्याति, गुमनामी और संघर्ष’, 2007 टी 20 विश्वकप के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा ने कहा क्रिकेट को अलविदा

39 वर्षीय जोगिंदर शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी छोटा रहा. वो टीम इंडिया के लिए सिर्फ 4 टी 20 और 4 वनडे मैच ही खेल पाए. आज उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की.

Text Size:

नई दिल्ली: साल 2007, भारत-पाकिस्तान के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय टी 20 विश्वकप का फाइनल मैच, जोहानसबर्ग का क्रिकेट स्टेडियम, अंतिम ओवर और क्रीज पर खड़े पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद आसिफ और मिस्बाह-उल-हक.

पाकिस्तान पहले टी20 विश्वकप से मात्र 13 रन दूर था. अंतिम ओवर थी और तत्कालीन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी असमंजस में. एक तो पहला टी 20 विश्वकप, ऊपर से पाकिस्तान के साथ फाइनल. भारतीय टीम को दबाव में डालने के लिए इतना काफी था. किसी तरह मैच बचाना था और मैच को बचाने की जिम्मेदारी कप्तान साहब दी गई जोगिंदर शर्मा को. जोगिंदर को अंतिम ओवर करना था और जोगिंदर ने पहली गेंद वाइड फेंककर सबकी सांसे अटका दी. लेकिन उनके द्वारा अगले 6 गेंद फेंकने के बाद टी 20 विश्वकप भारतीय टीम के हाथ में था.

टी 20 विश्व कप जीते भारत को 14 साल से अधिक हो चुके हैं और आज दुनिया की नजरों से पिछले कई सालों से गायब जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की.

अपने ट्विटर अकाउंट पर संन्यास की घोषणा करते हुए जोगिंदर ने लिखा, ‘आज मैं आभार और विनम्रता के साथ अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा करता हूं. 2002 से 2017 के बीच क्रिकेट के साथ मेरी यात्रा काफी आनंददायक रही है. इस दौरान मुझे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का तक अवसर मिला. यह साल हमारे जीवन के सबसे खूबसूरत सालों में से एक थे.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं बीसीसीआई, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं. टीम के साथी क्रिकेटरों, सपोर्ट स्टाफ और फैंस के बिना यह सफर अधूरा है. सभी के मुझे बेइंतहा प्यार देने के लिए शुक्रिया कहता हूं.’


यह भी पढ़ें: ‘अपनी नाकामी दूसरे के सिर न मढ़े’, पेशावर बम ब्लास्ट के लिए तालिबान ने पाकिस्तान से कहा


संघर्ष, सफलता और संघर्ष

पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था. एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले जोगिंदर को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा था. उन्होंने अपना पहला रणजी मैच साल 2002-03 में खेला था. साल 2004-05 में उनका चयन पहली बार भारतीय टीम में हुआ. 2007 के टी20 विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम को जिताने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.

हालांकि 39 वर्षीय जोगिंदर शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी छोटा रहा. वो टीम इंडिया के लिए सिर्फ 4 टी 20 और 4 वनडे मैच ही खेल पाए. साथ ही वो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 15 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं.

साल 2011 में जोगिंदर शर्मा एक भयंकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इस दुर्घटना में जोगिंदर को सिर में भयंकर चोटें आई थी. डॉक्टर ने उनके बचने की उम्मीदें छोड़ दी थी लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में हुआ. वर्तमान में जोगिंदर हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात हैं.

और मैच खेलने की चाहत अधूरी

जोगिंदर ने आज सन्यास की घोषणा तो कर दी लेकिन उनकी नीली जर्सी में और क्रिकेट खेलने की तमन्ना अधूरी रह गई. यह जोगिंदर ने कई साक्षात्कार में खुद स्वीकार किया. कुछ साल पहले एक समाचार वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए जोगिंदर ने कहा था, ‘साल 2007 के बाद अब तक क्रिकेट काफी बदल चुकी है. मैं लगातार इस बात को ध्यान में रखकर मेहनत कर रहा हूं. मैं अपने आप को ही चुनौती देता हूं. अगर फिट रहूंगा तो आगे जरूर वापसी करूंगा.’


यह भी पढ़ें: ‘बढ़ेगा बालश्रम और चाइल्ड ट्रैफिकिंग’, बाल कल्याण के Budget में 33% की कमी, विशेषज्ञों ने जताई चिंता


share & View comments