scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमखेलबीसीसीआई के आचरण अधिकारी ने नीता अंबानी से कहा, ‘हितों के टकराव’ के आरोपों पर जवाब दें

बीसीसीआई के आचरण अधिकारी ने नीता अंबानी से कहा, ‘हितों के टकराव’ के आरोपों पर जवाब दें

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के आचरण अधिकारी विनीत सरन ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस टीम की मालिक नीता अंबानी को उनके खिलाफ लगे ‘हितों के टकराव’ के आरोपों का दो सितंबर तक लिखित जवाब देने को कहा।

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति सरन ने बीसीसीआई के आचरण अधिकारी और लोकपाल के रूप में डी के जैन की जगह ली है।

उन्होंने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता से शिकायत मिलने के बाद नीता अंबानी को नोटिस जारी किया।

गुप्ता ने आरोप लगाया कि मुंबई इंडियंस की मालिक के पद को लेककर ‘हितों का टकराव’ है क्योंकि वह रिलयांस इंडस्ट्रीज की निदेशक हैं जिसने हाल में अपनी सहायक कंपनी वायकॉम 18 के जरिये आईपीएल के डिजिटल अधिकार 23,758 करोड़ रूपये में खरीदे थे।

गुप्ता ने शिकायत में लिखा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज की वेबसाइट के अनुसार वायकॉम 18 उसकी सहायक कंपनी है। ’’

सरन ने अपने आदेश में लिखा, ‘‘आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के आचरण अधिकारी को नियमों के अंतर्गत 39 (बी) के अनुसार एक शिकायत मिली है जिसमें आप पर हितों के टकराव का आरोप लगा है। आपको 2-9-2022 को या इससे पहले लिखित जवाब देने का निर्देश दिया जाता है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments