scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलबल्लेबाजी कोच राठौड़ ने कहा, पंत मध्यक्रम में अधिक उपयोगी

बल्लेबाजी कोच राठौड़ ने कहा, पंत मध्यक्रम में अधिक उपयोगी

Text Size:

कोलकाता, 14 फरवरी (भाषा) भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने सोमवार को कहा कि ऋषभ पंत का निचले मध्यक्रम में बेहतर उपयोग किया जा सकता है और टीम ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को शीर्ष क्रम में भेजने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है।

पंत को हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान एक मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा गया था।

राठौड़ से पूछा गया कि क्या टीम प्रबंधन पंत को भविष्य में सीमित ओवरों की क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में देखता है, तो उन्होंने कहा कि इस आक्रामक बल्लेबाज का निचले मध्यक्रम में बेहतर उपयोग किया जा सकता है।

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पूर्व संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी इसमें बहुत समय है। मैं नहीं जानता कि मैं 2023 के बाद टीम का हिस्सा रहूंगा या नहीं। जहां तक ऋषभ की बात है तो वह शानदार खिलाड़ी है वह कभी भी शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है।’’

राठौड़ ने कहा, ‘‘यह उस समय की टीम की स्थिति और तब टीम उससे क्या चाहती है, इस पर निर्भर करता है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि वह 2023 के बाद भी टीम का महत्वपूर्ण सदस्य रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम निचले मध्यक्रम में उसका बेहतर उपयोग कर सकते है जो कि वास्तव में चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि मध्यक्रम में हमारे पास बायें हाथ के बल्लेबाज के अधिक विकल्प नहीं हैं। हम उस समय देखेंगे कि वह किस स्थान पर अधिक उपयोगी हो सकता है।’’

पंत दूसरे वनडे में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे थे लेकिन तीसरे वनडे में शिखर धवन की वापसी के बाद वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये थे।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments