लाहौर, 11 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने मंगलवार को कुछ घंटे पहले न्यूजीलैंड दौरे से हटने का फैसला किया था लेकिन अब मन बदल लिया है और सफेद गेंद के मैचों के लिए टीम के साथ यात्रा करने का फैसला किया।
पूर्व कप्तान यूसुफ को दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित किया कि वह अपनी बेटी की बीमारी के कारण इस दौरे से नाम वापस ले रहे हैं।
पर पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यूसुफ ने बोर्ड को सूचित किया कि उनकी बेटी की हालत अब ठीक है इसलिये वह टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने के लिए उपलब्ध होंगे। ’’
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के निराशाजनक अभियान के बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे वाले न्यूजीलैंड के दौरे के लिए यूसुफ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.