scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलबल्लेबाजों का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है : धोनी

बल्लेबाजों का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है : धोनी

Text Size:

चेन्नई, 10 मई ( भाषा ) दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर आईपीएल प्लेआफ की दिशा में अगला कदम रखने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बल्लेबाजी में उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा ।

चेन्नई के आठ विकेट पर 167 रन के जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी ।

धोनी ने मैच के बाद कहा ,‘‘ दूसरे हाफ में गेंद काफी टर्न ले रही थी । हमारे स्पिनरों ने सीम का पूरा फायदा उठाया । मैं चाहता था कि गेंदबाज सिर्फ विकेट की तलाश में नहीं रहे बल्कि अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें डालें । बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हम बेहतर कर सकते थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ ऐसे शॉट थे जिन्हें इस पिच पर नहीं खेलना चाहिये था । अच्छी बात यह है कि मोईन और जडेजा को बल्लेबाजी का मौका मिला । आखिरी चरण से पहले सभी को बल्लेबाजी का अभ्यास मिल गया है ।’’

नौ गेंद पर 20 रन बनाने वाले धोनी ने कहा ,‘‘ मेरा काम कुछ चौके छक्के लगाना है । जितनी भी गेंद खेल रहा हूं , उसमें योगदान देकर खुश हूं ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments