कोहिमा, 30 जनवरी (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने नगालैंड सरकार से राज्य में हॉकी के लिये एस्ट्रोटर्फ वाला मैदान बनाने का आग्रह करते हुए इसके लिये हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
बत्रा ने शनिवार की रात को नगालैंड ओलंपिक संघ (एनओए) के छह मंजिला कार्यालय परिसर के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि राज्य में हॉकी का कोई मैदान नहीं है। उन्होंने सरकार से इस पर काम करने का अनुरोध किया।
बत्रा ने कहा कि वह खेल को लोकप्रिय बनाने और नगा युवाओं को प्रशिक्षण देने में मदद करने के लिये भारतीय हॉकी महासंघ से बात करेंगे।
आईओए अध्यक्ष ने कहा कि नगाओं में तीरंदाजी और कुश्ती की स्वाभाविक प्रतिभा है, जिसका अच्छी तरह से उपयोग किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आईओए भारतीय कुश्ती महासंघ से कोहिमा या दीमापुर में मैत्री मुकाबले आयोजित करने का भी आग्रह करेगा।
भाषा
पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.