कटक, 18 फरवरी (भाषा) अतीत सेठ (44 रन देकर पांच) और लुकमान मेरिवाला (15 रन देकर तीन) की घातक गेंदबाजी से बड़ौदा ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच में शुक्रवार को यहां बंगाल को पहली पारी में 88 रन पर ढेर कर दिया।
पहली पारी में 181 रन बनाने वाले बड़ौदा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 144 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 237 रन की हो गयी है।
बंगाल ने सुबह एक विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। बड़ौदा को इस तरह से पहली पारी में 93 रन की बढ़त मिली।
बड़ौदा के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिये जूझना पड़ा लेकिन कप्तान केदार देवधर (41) और प्रत्यूष कुमार (नाबाद 37) की पारियों से टीम अपनी अच्छी स्थिति बरकरार रखने में सफल रही।
इस बीच ग्रुप के एक अन्य मैच में हैदराबाद के 347 रन के जवाब में चंडीगढ़ ने छह विकेट पर 200 रन बनाये हैं। इस तरह से चंडीगढ़ अभी हैदराबाद से 147 रन पीछे है।
चंडीगढ़ की पारी का आकर्षण कप्तान मनन वोहरा (110) का शतक रहा। वह दिन की अंतिम गेंद पर आउट हुए। तब युवा बल्लेबाज राज बावा 39 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी की।
हैदराबाद की तरफ रक्षनन रेड्डी ने चार और टी त्यागराजन ने दो विकेट लिये हैं।
भाषा पंत मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.