चेन्नई, 28 अक्टूबर (भाषा) एस अजीत राम और ए अश्विन क्रिस्ट के जुझारू अर्धशतकों के बावजूद तमिलनाडु एकादश को शुक्रवार को यहां चार दिवसीय मैच के अंतिम दिन बांग्लादेश एकादश से पारी की हार का सामना करना पड़ा।
बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद ताइजुल इस्लाम ने 96 रन देकर पांच विकेट झटके जिससे मेहमान टीम ने पारी और चार रन से जीत दर्ज की।
तमिलनाडु की टीम ने सुबह छह विकेट पर 133 रन से खेलना शुरू किया। आदित्य गणेश (48 रन) को रेजाऊर रहमान रजा ने पवेलियन भेज दिया। फिर अजीत राम (55 रन) और क्रिस्ट (57 रन) ने मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया।
इन दोनों ने 32 ओवर तक बांग्लादेश के गेंदबाजों को विकेट नहीं झटकने दिया। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिये 102 रन की भागीदारी निभा ली थी जिसकी बदौलत तमिलनाडु की टीम सम्मानजनक प्रदर्शन कर सकी, वर्ना पहली पारी में इतने कम स्कोर पर सिमटने के बाद उस पर दूसरी पारी में भी कम स्कोर पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा था।
पर राम के रन आउट होने के बाद एल विग्नेश (शून्य) आउट हुए। क्रिस्ट भी ताइजुल का पांचवां शिकार बने।
इस तरह तमिलनाडु की टीम दूसरी पारी में 252 रन पर सिमट गयी।
बांग्लादेश ने कप्तान मोहम्मद मिथुन के नाबाद 156 रन की बदौलत पहली पारी में नौ विकेट पर 349 रन का स्कोर बनाया था।
तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश की टीम पहली पारी में 93 रन पर सिमट गयी थी।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.