नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ औपचारिकता के एशियाई कप क्वालीफायर मुकाबले के लिये 23 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की जिसमे करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री का नाम नहीं है ।
यह मैच ढाका में 18 नवंबर को खेला जायेगा ।
भारत 2027 में सउदी अरब में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने में नाकाम रहा है । पिछले महीने मडगांव में सिंगापुर ने उसे 2 . 1 से हराया था ।
समझा जाता है कि कुछ और खिलाड़ियों के नाम बाद में इस सूची में जोड़े जायेंगे । आम तौर पर अंतिम टीम में 23 खिलाड़ी होते हैं । अभी यह पता नहीं है कि छेत्री का नाम इसमे होगा या नहीं । उन्होंने संन्यास का फैसला वापिस लेकर क्वालीफायर खेलने का फैसला किया था लेकिन भारत क्वालीफाई नहीं कर सका ।
वहीं सुपर कप का सेमीफाइनल 26 नवंबर से पहले नहीं होगा चूंकि एफसी गोवा का सामना एएफसी चैम्पियंस लीग टू के ग्रुप मैच में उसी दिन बगदाद में अल जावरा एससी से होना है ।
संभावित खिलाड़ी :
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, रितिक तिवारी, साहिल
डिफेंडर : आकाश मिश्रा, अनवर अली, बिकाश युमनाम, एच राल्टे, मुहम्मद उवैस, परमवीर, राहुल भेके, संदेश झिंगन
मिडफील्डर : आशिक कुरूनियान, ब्रिसन फर्नांडिस, लालरेम्लुआंगा फनाइ, मैकार्टन लुईस निकसन, महेश सिंह नाओरेम, निखिल प्रभु, सुरेश सिंह वांगजाम
फॉरवर्ड : इरफान यादवाड, लालियांजुआला छांगटे, मोहम्मद सनान, रहीम अली, विक्रम प्रताप सिंह ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
