नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल रेयेस वारेला शुक्रवार को तीसरे वरीय राफेल माटोस और मार्सेलो मेलो के खिलाफ सीधे सेटों में हारकर बोर्डो चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
भारत और मैक्सिको की इस गैर वरीय जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में एक घंटे के अंदर ब्राजीली जोड़ी से 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
वहीं एकल ड्रॉ में सुमित नागल पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उन्हें सातवें वरीय स्थानीय दावेदार ह्यूगो गैस्टन से 3-6, 4-6 से हार मिली।
क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती अभी जीवंत है।
दूसरे वरीय युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे ने स्विट्जरलैंड के जैकब पॉल और नीदरलैंड के डेविड पेल पर 6-0, 7-6 से जीत दर्ज करके क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.