scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलबेली ने खिलाड़ियों से समर्थन नहीं मिलने के कारण लैंगर के हटने के दावे को खारिज किया

बेली ने खिलाड़ियों से समर्थन नहीं मिलने के कारण लैंगर के हटने के दावे को खारिज किया

Text Size:

मेलबर्न, आठ फरवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने उन दावों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने वरिष्ठ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से समर्थन नहीं मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया।

आस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप और एशेज श्रृंखला 4-0 से जिताने वाले कोच लैंगर ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया । खिलाड़ियों को उनकी कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही थी ।

इस पूर्व सलामी बल्लेबाज के करार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने छह महीने के लिए आगामी टी20 विश्व कप तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया।

बेली ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं उनकी भावनाओं को महसूस कर सकता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सार्वजनिक तौर पर जैसी बातें कही गयी खेल में कोई भी वैसा नहीं चाहता है। इसमें कोई शक नहीं कि उन्हें अनुबंध विस्तार की पेशकश की गयी थी लेकिन यह शायद उनके लिए आदर्श नहीं था। मैं इस बात को नहीं मानता हूं कि कुछ व्यक्ति विशेष के कारण उन्होंने यह फैसला लिया।’’

लैंगर के इस्तीफे के बाद रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, मिशेल जॉनसन, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों ने उनका समर्थन नहीं करने के लिये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों खासकर कमिंस की आलोचना की है ।

भाषा

आनन्द आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments