scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमखेलखराब रोशनी और बारिश के कारण दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में रूकावट

खराब रोशनी और बारिश के कारण दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में रूकावट

Text Size:

कानपुर, 27 सितंबर (भाषा) भारत और बांग्लादेश के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र के दौरान खराब रोशनी के कारण खेल को रोकना पड़ा।

खेल को जब रोका गया तब बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिये थे। खेल रोकने के थोड़ी देर बाद बारिश होने लगी और मैदान कर्मियों ने मैदान को कवर से ढक दिया।

बांग्लादेश ने इस दौरान लंच के बाद के सत्र में नौ ओवर के खेल में 33 रन जोड़कर कप्तान नजमुल हसन शंटो (31) का विकेट गंवा दिया।

खेल रोके जाते समय मुशफिकुर रहीम (छह) और मोमिनुल हक (40) क्रीज पर मौजूद थे। 

बीती रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गई थी, जिससे दिन का खेल एक घंटे की देर से शुरू हुआ था।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments