नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने टीम के बजाय अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों को प्राथमिकता देने के लिए बाबर आजम की आलोचना की और रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले पाकिस्तान की तैयारियों पर चिंता व्यक्त की।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आज़म ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 90 गेंद पर 64 रन बनाए। इस धीमी बल्लेबाजी के लिए उनकी कड़ी आलोचना भी हो रही है। पाकिस्तान यह मैच 60 रन से हार गया था।
कनेरिया ने पीटीआई वीडियो से कहा , ‘‘अगर हम बाबर आजम के बारे में बात करें तो वह अपनी निजी उपलब्धियों के लिए खेल रहे हैं। जब वह दबाव में होते हैं तो अपने आंकड़ों और आईसीसी रैंकिंग को बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।’’
उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा, ‘‘ मैंने अर्धशतक बनाया है, मैंने ऐसा किया है। लेकिन आपका टीम के लिए मैच जीतने का इरादा कहां है।’’
इस पूर्व स्पिनर ने भारत के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए पाकिस्तान की तैयारी को लेकर चिंता व्यक्त की।
कनेरिया ने कहा, ‘‘स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है। मुझे नहीं लगता कि इस बार इस मैच को लेकर बहुत अधिक चर्चा हो रही है क्योंकि पाकिस्तान अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहा है जबकि भारत शानदार क्रिकेट खेल रहा है।’’
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी और अब वह अपना विजय अभियान जारी रखकर सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगा।
कनेरिया ने कहा, ‘ ‘भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और इसके बाद कई खिलाड़ियों पर सवाल उठाए गए। लेकिन उसने 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की है और इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी में उतरा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।’’
कनेरिया ने अबरार अहमद को विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में पाकिस्तान की टीम में शामिल करने पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, ‘‘अबरार उतना योग्य स्पिनर नहीं है जो भारत के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सके। वह गेंद को टर्न करने के लिए अपनी उंगलियों का सहारा लेता है। वह लेग स्पिनर नहीं है।’’
भाषा
पंत मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.