scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमखेलअवनि एलईटी क्वालीफायर में शीर्ष 20 में बरकरार

अवनि एलईटी क्वालीफायर में शीर्ष 20 में बरकरार

Text Size:

माराकेश (मोरक्को), 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अवनि प्रशांत ने यहां अंतिम क्वालीफायर में दो अंडर 71 के स्कोर के साथ शीर्ष 20 में जगह बनाकर श्रेणी 12 लेडीज यूरोपियन टूर कार्ड की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।

अवनि का चार राउंड का स्कोर 69-69-73-71 रहा और वह कुल आठ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में उनके बाद अमनदीप द्राल (70-71-72-72) और स्नेहा सिंह (73-70-72-70) का नंबर आता है। इन दोनों का कुल स्कोर पांच अंडर पार है।

भारत की एक अन्य खिलाड़ी हिताशी बख्शी ने 76-77 के स्कोर के साथ शुरुआत की लेकिन उन्होंने अगले दो राउंड में 67-68 का स्कोर किया। वह अभी संयुक्त 51वें स्थान पर हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments