मेलबर्न, 27 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 474 रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 140 रन की शानदार पारी खेली। पदार्पण कर रहे सैम कोंस्टास ने 60, उस्मान ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन का योगदान दिया।
मैच के दूसरे दिन स्मिथ ने अपना 34 टेस्ट शतक पूरा करने के साथ कप्तान पैट कमिंस (49) के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 400 रन के पार पहुंचाया।
उनकी इस पारी से दिन की शुरुआत छह विकेट पर 311 रन से करने वाले आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को आखिरी चार विकेट के साथ 163 रन जोड़े।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन और आकाश दीप ने दो सफलता हासिल की।
पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है।
भाषा आनन्द
आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.