क्राइस्टचर्च, तीन अप्रैल (भाषा) एलिसा हीली की 170 रन की तूफानी पारी से आस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को यहां पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया।
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद पूरी तरह से दबदबा बनाये रखा। हीली के शानदार प्रदर्शन के अलावा राचेल हेन्स (68) और बेथ मूनी (62) ने भी अर्धशतक जमाये।
हीली ने अपनी पारी में 138 गेंदों का सामना किया तथा 26 चौके लगाये।
इंग्लैंड की तरफ से अन्या श्रबसोले ने 46 रन देकर तीन विकेट लिये।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.