scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमखेलसीनियर पीजीए चैम्पियनशिप में कट में प्रवेश करेंगे अटवाल, जीव चूके

सीनियर पीजीए चैम्पियनशिप में कट में प्रवेश करेंगे अटवाल, जीव चूके

Text Size:

बेंटन हार्बर ( मिशिगन), 25 मई ( भाषा ) भारत के अर्जुन अटवाल ने किचन एड सीनियर पीजीए गोल्फ चैम्पियनशिप में दूसरे दौर में डबल बोगी के बावजूद चार ओवर 75 के स्कोर के साथ कट में प्रवेश लगभग सुनिश्चित कर लिया ।

वहीं जीव मिल्खा सिंह पहले दौर में 69 के बाद 79 स्कोर ही कर सके । वह कट में प्रवेश से चूक जायेंगे ।

इंग्लैंड के रिचर्ड ब्लांड ने पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ एक शॉट की बढत बना ली है । चैम्पियंस टूर विजेता स्कॉट डनलप दूसरे स्थान पर हैं ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments