scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमखेलअटवाल संयुक्त तीसरे स्थान पर

अटवाल संयुक्त तीसरे स्थान पर

Text Size:

साउथम्पटन, 28 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल पहले दौर में आठ अंडर 63 के शानदार स्कोर के साथ यहां बटरफील्ड बरमूडा चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

पीजीए टूर पर जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय 49 साल के अटवाल हाल में अपने पिता को गंवाने के बाद से प्रतिस्पर्धी गोल्फ नहीं खेले हैं।

बृहस्पतिवार को अटवाल ने नौ बर्डी की मदद से पिछले 10 साल में अपना सबसे अच्छा स्कोर बनाया। वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे ऑस्टिन स्मोथरमैन और हैरिसन एंडीकोट से एक शॉट पीछे चल रहे हैं।

अमेरिका के एडम शेंक, स्कॉट ब्राउन, डेनी मैकार्थी और रॉबी शेल्टन भी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments