scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलह्यूगो बोमस के गोल से एटीके मोहन बागान जीता

ह्यूगो बोमस के गोल से एटीके मोहन बागान जीता

Text Size:

कोलकाता, आठ दिसंबर (भाषा) ह्यूगो बोमस के 91वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल के दम पर एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के एक मैच में गुरुवार को यहां जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया।

पीटर हार्टले को बॉक्स के अंदर स्थानापन्न कियान नासिरी को गिराने पर लाल कार्ड दिखाया गया और मोहन बागान को पेनल्टी दी गई जिसे बोमस ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।

इस जीत से मोहन बागान के नौ मैचों में छह जीत से 19 अंक हो गए हैं। सिकंदराबाद एफसी के भी 19 अंक हैं, लेकिन उनका गोल अंतर बेहतर है। जमशेदपुर एफसी को नौ मैचों में सातवीं हार मिली है और वह तालिका में 10वें स्थान पर काबिज है।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments