scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलदिल्ली में इंडिया ओपन थ्रो प्रतिस्पर्धा के साथ एथलेटिक्स सत्र की शुरूआत होगी

दिल्ली में इंडिया ओपन थ्रो प्रतिस्पर्धा के साथ एथलेटिक्स सत्र की शुरूआत होगी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी ( भाषा) घरेलू एथलेटिक्स सत्र का आगाज यहां 26 फरवरी से पहली इंडिया ओपन थ्रो प्रतिस्पर्धा के साथ होगा जबकि पहली राष्ट्रीय भालाफेंक दिवस स्पर्धा सात अगस्त को खेली जायेगी जिस दिन नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था ।

चोपड़ा ने सात अगस्त को तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था जिसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने राष्ट्रीय भालाफेंक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है।

फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कोझिकोड में दो से छह अप्रैल तक खेली जायेगी । अंतर प्रांत सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप चेन्नई में दस से 14 जून तक और राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 15 से 19 अक्टूबर तक जमशेदपुर में खेली जायेगी ।

एएफआई ने 25 टूर्नामेंटों के राष्ट्रीय कैलेंडर की शनिवार को घोषणा की ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments