बेंगलुरु, 18 जनवरी (भाषा) विदर्भ ने अथर्व तायडे के शानदार शतक और अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत रविवार को सौराष्ट्र को 38 रन से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता।
विदर्भ ने तायडे के 128 रन (118 गेंद, 15 चौके, तीन छक्के) की मदद से 317 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम 48.5 ओवर में 279 रन पर ऑल आउट हो गई।
सौराष्ट्र ने 30 रन पर दो विकेट गिरने के बावजूद काफी देर तक संघर्ष किया। पर यह जल्द ही 22.4 ओवर में चार विकेट पर 112 रन हो गया।
सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ (88) और चिराग जानी (64) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी थी। उनकी भागीदारी में विदर्भ के खराब क्षेत्ररक्षण से भी काफी मदद मिली।
बीच के ओवरों में विदर्भ के क्षेत्ररक्षकों ने कुछ कैच छोड़े।
मांकड़ को 70 रन पर हर्ष दुबे की गेंद पर मिड-विकेट पर जीवनदान मिला और जानी का कैच तक छूटा जब वह 14 रन पर थे जिससे सौराष्ट्र मैच को उम्मीद से कहीं ज्यादा देर तक खींचने में कामयाब रहा।
लेकिन आखिरकार मांकड़ के आउट होने के साथ ही उम्मीद की किरण खत्म हो गई। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बाएं हाथ के स्पिनर दुबे (59 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर कट करने की कोशिश की लेकिन पगबाधा आउट हो गए।
तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने जल्द ही जानी को आउट कर दिया। इसके बाद तेज गेंदबाज यश ठाकुर (50 रन देकर चार विकेट) और नचिकेत भुते (46 रन देकर तीन विकेट) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर विदर्भ की यादगार रात का समापन किया। विदर्भ ने पूरे जोश और उत्साह के साथ जश्न मनाया गया।
इससे पहले तायडे ने एक शानदार वनडे पारी खेलकर विदर्भ को एक प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। तायडे ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए सौराष्ट्र के गेंदबाजों को परेशान किया।
इस 25 साल के खिलाड़ी ने 66 गेंद में सात चौके से 50 रन बनाए। इसके बाद उनके अगले 50 रन सिर्फ 31 गेंद में बने जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। यह उनका तीसरा लिस्ट ए शतक था।
तायडे ने यश राठौड़ (54) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 18 ओवर में 133 रन जोड़े। तायडे ने अमन मोखाडे (33) के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन की भागीदारी भी की।
जब तायडे आउट हुए तब विदर्भ का स्कोर दो विकेट पर 213 रन था। फिर मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने विदर्भ को 300 रन के आंकड़े को पार कराया।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
