scorecardresearch
Sunday, 26 May, 2024
होमखेलइस समय पाकिस्तानी टीम भारत की तुलना में कमजोर है : वकार यूनिस

इस समय पाकिस्तानी टीम भारत की तुलना में कमजोर है : वकार यूनिस

Text Size:

चेन्नई, 28 सितंबर (भाषा) महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने विश्व कप से पहले रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की तैयारियों को देखते हुए भारत को पाकिस्तान टीम से बेहतर बताया।

भारत ने हाल में एशिया कप जीत था और कोलंबो में सुपर फोर मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रन के विशाल अंतर से पराजित किया था।

विश्व कप में भारत का सामना अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा और यूनिस ने कहा कि दोनों ही टीम पर दबाव होगा।

यूनिस ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान बड़ा मुकाबला होगा, जो सभी मुकाबलों पर भारी पड़ता है। जब आप अहमदाबाद में खेलते हो तो आपको खुद पर संयम बनाये रखना होता है। इसलिये सिर्फ कमजोर पाकिस्तानी टीम ही दबाव में नहीं होगी बल्कि भारत पर भी दबाव होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्टेडियम में दर्शकों को देखते हुए भारत भी दबाव में होगा। दोनों टीमें दबाव में होंगी। ’’

यूनिस ने कहा, ‘‘अगर हम टीम के प्रदर्शन के आधार पर बात करें तो भारत निश्चित रूप से बेहतर टीम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं पाकिस्तान के बारे में बात करूं तो इस बार टीम इतनी मजबूत नहीं है, नसीम शाह की अनुपस्थिति सबसे बड़ा झटका है क्योंकि नसीम और शाहीन (अफरीदी) नयी गेंद से एक दूसरे के पूरक हुआ करते थे। ’’

यूनिस ने कहा, ‘‘हालांकि हसन अली को उनकी जगह शामिल किया गया है, वह काफी अनुभवी है और बीते समय में काफी अच्छे प्रदर्शन दे चुका है। लेकिन मुझे लगता है कि अचानक से आकर इस तरह के बड़े मंच पर प्रदर्शन करना उसके लिए आसान नहीं होगा। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments