नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) खेल उद्योग पेशेवरों के संघ (एएसआईपी) ने मंगलवार को अपने संस्थापक प्रबंधन बोर्ड की घोषणा की और इसके अध्यक्ष अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के पूर्व महासचिव शाजी प्रभाकरण होंगे ।
नीरज झा मानद महासचिव होंगे और गोवा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कैटानो जोस फर्नांडिस बोर्ड के सदस्यों में से होंगे । दिल्ली फुटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे शाजी ने इस साल संगठन की स्थापना की है ।
बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल दो साल का होगा । बोर्ड की पहली बैठक तीन मई को होगी ।
एक विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ खेल इकोसिस्टम के विभिन्न क्षेत्रों से 15 प्रतिष्ठित पेशेवरों को लेकर एएसआईपी प्रबंधन बोर्ड का गठन किया गया है । इसका मकसद खेल उद्योग पेशेवरों को संसाधन, मौके प्रदान करना और उसके हितों की रक्षा के लिये खड़े रहना है ।’’
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.