scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमखेलअसम ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल को ड्रॉ पर रोका

असम ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल को ड्रॉ पर रोका

Text Size:

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 19 नवंबर (भाषा) असम के बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में बुधवार को यहां बंगाल को ड्रॉ पर रोका लेकिन मेजबान टीम को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल करने से नहीं रोक पाए।

असम ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 98 रन से की। टीम इस समय बंगाल के पहली पारी के स्कोर से 144 रन पीछे थे। टीम ने कप्तान सुमित घडीगांवकर (222 गेंद में 67 रन), डेनिश दास (133 गेंद में 73 रन) और शिवशंकर रॉय (144 गेंद में 52 रन) के अर्धशतक से नौ विकेट पर 282 रन बनाए।

असम ने तीसरे दिन आठ रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद दास और घडीगांवकर ने चौथे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।

इशान पोरेल ने दास को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। घडीगांवकर ने इसके बाद रॉय के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रन जोड़कर हार के खतरे को टाला।

बंगाल की ओर से शाहबाज नदीम ने चार जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए।

असम को ड्रॉ से एक अंक मिला।

देहरादून में गुजरात ने उत्तराखंड को 146 रन से हराकर छह अंक हासिल किए।

गुजरात के 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड की टीम अंतिम दिन बिना विकेट खोए 43 रन से आगे खेलने उतरी लेकिन 197 रन पर सिमट गई।

गुजरात की ओर से विशाल जायसवाल ने 72 रन पर चार जबकि सिद्धार्थ देसाई ने 44 रन पर तीन विकेट चटकाए।

लाहली में सेना ने हरियाणा को 211 रन से करारी शिकस्त दी।

सेना के 377 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा की टीम छह विकेट पर 136 रन से आगे खेलते हुए सिर्फ 166 रन पर ढेर हो गई।

सेना की तरफ से पुल्कित नारंग ने पांच जबकि अमित शुक्ला ने तीन विकेट चटकाए।

पहली पारी में 27 रन पर आठ विकेट चटकाने वाले शुक्ला को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

ग्रुप सी के एक अन्य मैच में मंगलवार को रेलवे ने त्रिपुरा को पारी और 117 रन से हराया था।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments