scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलएशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी : निवेदिता, तमन्ना फाइनल में, रेणु को कांस्य पदक

एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी : निवेदिता, तमन्ना फाइनल में, रेणु को कांस्य पदक

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) भारतीय महिला मुक्केबाज निवेदिता कार्की (48 किग्रा) और तमन्ना (50 किग्रा) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बुधवार को फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन रेणु (52 किग्रा) को सेमीफाइनल में हार के कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

पिछली बार की रजत पदक विजेता निवेदिता और तमन्ना ने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की।

निवेदिता को जहां थाईलैंड की रनरारिट ग्रेसी के खिलाफ 4-1 से जीत के लिये संघर्ष करना पड़ा वहीं तमन्ना ने शानदार प्रदर्शन किया और कजाकिस्तान की अनीता आदिशेवा पर 5-0 से आसान जीत दर्ज की।

रेणु युवा वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की मुनव्वर फोजिलोवा से 0-5 से हार गयी।

भारतीय महिला मुक्केबाजों ने सभी 12 भार वर्गों में पदक पक्के किये हैं जबकि पुरुषों ने छह पदक पक्के कर लिये है। इससे युवा वर्ग में देश के पदकों की संख्या 18 हो गयी है।

भारत की आठ महिला मुक्केबाज तनीषा लांबा (54 किग्रा), प्राची (57 किग्रा), शाहीन गिल (60 किग्रा), रवीना (63 किग्रा), प्रियंका (66 किग्रा), प्रांजल यादव (70 किग्रा), मुस्कान (75 किग्रा) और स्नेहा ( 81 किग्रा) फाइनल में जगह बनाने के लिये बुधवार की रात को रिंग पर उतरेंगी।

लड़कियों के जूनियर सेमीफाइनल में पिछली बार की चैंपियन निकिता चंद (60 किग्रा) ने मंगलवार की रात को पहले दौर में जॉर्डन की एसेल महमूद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

सुप्रिया देवी थोकचोम (54 किग्रा), विधि (57 किग्रा), श्रुष्टि साठे (63 किग्रा), रुद्रिका (75 किग्रा) और खुशी पूनिया (80 किग्रा) ने भी अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीते।

कृष्णा वर्मा (70 किग्रा) अकेली भारतीय थी, जिन्हें मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कांस्य पदक मिला। जूनियर वर्ग में कुल 11 भारतीय लड़कियों ने फाइनल में जगह बनायी है।

जूनियर वर्ग में भारत ने कुल 21 पदक पक्के किये हैं। इनमें लड़कियों के वर्ग में 12 और लड़कों के वर्ग में नौ पदक शामिल हैं।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments