कोलकाता, 30 मार्च ( भाषा ) यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले से उपजी दिक्कतों के मद्देनजर कजाखस्तान के इनकार के बाद एशियाई पैरा चैम्पियनशिप 30 मई से छह जून तक दिल्ली में आयोजित की जायेगी ।
यह चैम्पियनशिप दिल्ली के यमुना खेल परिसर में होगी ।
भारतीय तीरंदाजी संघ के महासचिव प्रमोद चांडुरकर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा ,‘‘ टूर्नामेंट दिल्ली के यमुना खेल परिसर में होगा।’’
विश्व तीरंदाजी एशिया की कार्यकारी समिति के सदस्य चांडुरकर ने कहा ,‘‘ कजाखस्तान ने मौजूदा संकट के कारण इसकी मेजबानी में असमर्थता जताई है और हमने मेजबानी का प्रस्ताव भेज दिया है ।समय कम रह गया है तो यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन हम तैयार हैं ।’
कजाखस्तान की सीमा रूस से लगती है । उसने दो सप्ताह पहले विश्व तीरंदाजी एशिया को अपना फैसला बता दिया है ।
भारत में तीरंदाजी का आखिरी बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 2010 राष्ट्रमंडल खेल था और उसी साल राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप भी हुई थी ।
भारत में एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप तीन बार दिल्ली में 2005 में, कोलकाता में 1980 और 1988 में हो चुकी है ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.