scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमखेलएशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सीमा एक साल के लिए प्रतिबंधित

एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सीमा एक साल के लिए प्रतिबंधित

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) तोक्यो ओलंपियन और 2021 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पहलवान सीमा बिस्ला को ‘व्हेयरअबाउट’ (अपने रहने के स्थान की जानकारी) साझा नहीं करने पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल (एडीडीपी) द्वारा एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

एडीडीपी ने 21 जुलाई को 30 वर्षीय सीमा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला जारी किया।

नाडा की वेबसाइट पर डाली गई एडीडीपी द्वारा स्वीकृत खिलाडियों की नवीनतम सूची के अनुसार सीमा के प्रतिबंध की अवधि 12 मई को शुरू हुई है।

सीमा ने कजाकिस्तान के अल्माटी में 2021 एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था। वह 2021 में तोक्यो ओलंपिक में 50 किग्रा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गईं।

‘व्हेयरअबाउट’ विफलता दो प्रकार की होती है जिसमें रहने के स्थान की जानकारी नहीं देना और डोपिंग जांच के लिए नमूना नहीं देना शामिल है। सीमा के मामले में हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि वह किसी एक मामले या फिर दोनों में दोषी पायी गयी हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments