scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमखेलएशियाई चैंपियन हेप्टाथलीट नंदिनी चोट के कारण विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी

एशियाई चैंपियन हेप्टाथलीट नंदिनी चोट के कारण विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) मौजूदा एशियाई चैंपियन हेप्टाथलीट नंदिनी अगासरा ने रविवार को कहा कि मई में लगी कोहनी की चोट के कारण वह अगले महीने तोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी जबकि उन्होंने इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बाईस वर्षीय नंदिनी को मई में दक्षिण कोरिया के गुमी में एशियाई चैंपियनशिप में हेप्टाथलीट का स्वर्ण पदक जीतने के कारण 13-21 सितंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए अस्थायी स्थान मिला है।

नियमों के अनुसार एथलीट तोक्यो विश्व चैंपियनशिप के लिए ‘‘सभी व्यक्तिगत स्पर्धाओं (मैराथन को छोड़कर) में क्षेत्रीय चैंपियन के रूप में क्वालीफाई कर सकते हैं, बशर्ते कि उसी स्पर्धा में क्वालीफाई कर सकते हैं कि उसी स्पर्धा में उसी क्षेत्र से किसी अन्य एथलीट की (विश्व रैंकिंग के अनुसार) कोई बेहतर प्रविष्टि नहीं हो। ’’

चूंकि रविवार तक विश्व एथलेटिक्स सूची (रोड टू तोक्यो) में कोई अन्य एशियाई एथलीट नहीं है जो कि क्वालीफिकेशन के लिए अंतिम तिथि है इसलिए नंदिनी को वैश्विक संस्था से आमंत्रण मिलने की उम्मीद है। हालांकि राष्ट्रीय महासंघ (एएफआई) के पास अपने चयन मानदंडों के आधार पर उनका नाम दर्ज करने या नहीं करने का अंतिम अधिकार होगा।

लेकिन नंदिनी ने कहा कि एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें अब भी बाईं कोहनी में दर्द महसूस हो रहा है।

नंदिनी ने हैदराबाद स्थित अपने घर से पीटीआई को बताया, ‘‘एशियाई चैंपियनशिप के दौरान लगी चोट के बाद मैं अब भी रिहैब पर हूं। मुझे अब भी अपनी बाईं कोहनी में दर्द महसूस हो रहा है। इसलिए अपने कोच (एएन शाजी) से सलाह लेने के बाद मैंने तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments