scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलएशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप: राजीव 13वें और सेंथिल 16वें स्थान पर रहे

एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप: राजीव 13वें और सेंथिल 16वें स्थान पर रहे

Text Size:

बुरिरैम (थाईलैंड), 26 मार्च (भाषा) आईडीईएमबाईटीएसयू होंडा रेसिंग इंडिया टीम के राजीव सेतु ने शनिवार को यहां एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप की शुरुआती स्पर्धा में 13वां स्थान हासिल किया जबकि सेंथिल कुमार चौथे लैप में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी 16वां स्थान हासिल करने में सफल रहे।

राजीव ने ‘एशिया प्रोडक्शन 250’ वर्ग के पहली रेस को 13वें स्थान से शुरू करते हुए अंतिम लैप तक अपनी स्थिति बरकरार रही। उन्होंने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए तीन अहम अंक हासिल किये।

सेंथिल ने रेस को 16वें स्थान से शुरू किया था और दो स्थान की सुधार के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गये थे लेकिन चौथे लैप में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गये और फिर 16वें स्थान पर खिसक गये।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments