scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमखेलएशिया पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ: भारतीय तिकड़ी के लिए अच्छा नहीं रहा तीसरा दिन

एशिया पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ: भारतीय तिकड़ी के लिए अच्छा नहीं रहा तीसरा दिन

Text Size:

चोनबुरी (थाईलैंड), 29 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर कृष्णव निखिल चोपड़ा, आर्यन रूपा आनंद और शौर्य भट्टाचार्य ने 13वीं एशिया पैसिफिक एमेच्योर चैंपियनशिप के तीसरे दिन अच्छा खेल नहीं दिखाया लेकिन इसके बावजूद वे शीर्ष 50 में बने हुए हैं।

चोपड़ा और आर्यन ने दो ओवर 74 का कार्ड खेला जबकि शौर्य ने तीन ओवर 75 का स्कोर बनाया।

चोपड़ा भारतीयों में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनका कुल स्कोर एक ओवर 217 है और वह संयुक्त 39वें नंबर पर हैं। आर्यन का कुल स्कोर दो ओवर 218 है और वह संयुक्त 44वें स्थान पर हैं। शौर्य तीन ओवर 219 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 46वें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन क्रो शीर्ष पर हैं। उन्होंने पांच अंडर 67 का कार्ड खेला।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments