नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) अनुभवी पावर लिफ्टर फरमान बाशा ने दक्षिण कोरिया के प्योंगटेक में गुरुवार को एशिया-ओसियाना पैरा पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीते।
इंडोनेशिाय में 2018 एशियाई पैरा खेलों में पिछला पदक जीतने वाले बाशा ने तीन दौर में 130 किग्रा, 132 किग्रा और 135 किग्रा के प्रयास के साथ कुल 397 किग्रा वजन उठाया जो 54 किग्रा तक के पुरुष भारत वर्ग में रजत पदक जीतने के लिए पर्याप्त था।
दक्षिण कोरिया के क्युन जिन चोई ने कुल 465 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि किर्गिस्तान के अजिबेक जामिरबेक उलू ने 362 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.