scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमखेलश्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप मैच का स्कोर

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप मैच का स्कोर

Text Size:

लाहौर, पांच सितंबर (भाषा) श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को यहां खेले गये एशिया कप के ग्रुप मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

श्रीलंका :

पाथुम निसांका का नजीबुल्लाह जदरान बो गुलबदिन नायब 41

दिमुथ करुणारत्ने का मोहम्मद नबी बो गुलबदिन नायब 32

कुसल मेंडिस रन आउट (राशिद खान) 92

सादीरा समरविक्रमा का रहमनुल्लाह गुरबाज बो गुलबदिन नायब 03

चरिथ असालंका का एवं बो राशिद खान 36

धनंजय डिसिल्वा बो मुजीबुर रहमान 14

दासुन शनाका बो राशिद खान 05

दुनिथ वेलालागे नाबाद नाबाद 33

महीश तीक्ष्णा बो गुलबदिन नायब 28

अतिरिक्त : (लेग बाय 1 , वाइड 5) 7

कुल : 50 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन

विकेट पतन : 1-63, 2-80, 3-86, 4-188, 5-221, 6-226, 7-227, 8-291

गेंदबाजी :

फजलहक फारुकी 7-1-52-0

मुजीबुर रहमान 10-0-60-1

गुलबदिन नायब 10-0-60-4

मोहम्मद नबी 10-0-35-0

राशिद खान 10-0-63-2

करीम जनत 3-0-20-0

जारी भाषा

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments