फुकेट, 17 मार्च (भाषा) भारत की दूसरी श्रेणी की टीम ने यहां चल रही एशिया कप तीरंदाजी चैम्पियनशिप के कम्पाउंड वर्ग में गुरूवार को छह पदक पक्के कर दिये।
हालांकि भारत के पुरूष रिकर्व तीरंदाजों ने फिर निराश किया जिसमें एक भी तीरंदाज व्यक्तिगत पदक दौर तक नहीं पहुंच पाया।
भारतीयों ने हालांकि इसकी भरपायी रिकर्व टीम स्पर्धाओं में की जिसमें पुरूष और महिला वर्ग दोनों में टीमें फाइनल में पहुंच गयी हैं।
देश के लिये दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कम्पाउंड वर्ग में रहा जिसमें भारत ने लगभग क्लीन स्वीप किया।
दक्षिण कोरिया, चीन, जापान और चीनी ताइपे के टूर्नामेंट से हटने से इसकी चमक फीकी हो गयी थी जिसमें भारत ने भी अपने मुख्य तीरंदाजों को नहीं भेजा था।
राष्ट्रीय चैम्पियन पार्थ सौलंके को शीर्ष वरीयता मिली थी। वह और छठे वरीय धीरज बी पहले दौर में बाहर हो गये। महाराष्ट्र के सौलंके को मलेशिया के मोहम्मद जरीफ साहिर जोल्केपेली से 4-6 से जबकि धीरज को एक तरफा मुकाबले में 1-7 से हार मिली।
महिलाओं की शीर्ष वरीय रिद्धि फोर और 10वीं वरीय लक्ष्मी हेम्ब्रोम केा पहले दौर में हार मिली।
चौथी वरीय तिशा पूनिया ने कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंचकर रिकर्व महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में कुछ उम्मीद की किरण दिखायी जिसमें वह मलेशिया की ना फोजी के सामने होंगी।
सौलंके, धीरज और राहुल कुमार नागरवाल की पुरूष तिकड़ी फाइनल में कजाखस्तान से भिड़ेगी, जिन्होंने मलेशिया की प्रतिद्वंद्वी टीम को 5-1 से पराजित किया।
रिकर्व महिला टीम स्पर्धा में सिर्फ चार टीमें थीं जिसमें शीर्ष वरीय भारतीय टीम में रिद्धि, तिशा और तनीषा वर्मा शामिल हैं जिन्होंने मेजबान थाईलैंड को 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना बांग्लादेश से होगा।
कम्पाउंड स्पर्धा में आठ सदस्यों के दल में दूसरे वरीय ऋषभ यादव ने बांग्लादेश के नवाज अहमद और ईरान के सैयद कोवसार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना स्वर्ण पदक के लिये ईरान के चौथे वरीय मोहम्मदसालेह पालीजबान से होगा।
भारत को कम्पाउंड पुरूष व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक की उम्मीद है जिसमें प्रथमेश जाखड़ का सामना कोवसार से होगा।
कम्पाउंड महिला व्यक्तगित स्पर्धा के फाइनल में दोनों भारतीय आमने सामने होंगी जिसमें परनीत कौर अपनी साथी साक्षी चौधीर से भिड़ेंगी।
भारत ने पुरूष और महिला कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं के भी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.