scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमखेलएशिया कप तीरंदाजी : क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहा भारत

एशिया कप तीरंदाजी : क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहा भारत

Text Size:

फुकेत, ​​16 मार्च (भाषा) ऋद्धि फोर और ऋषभ यादव के शानदार प्रदर्शन से भारत बुधवार को यहां एशिया कप चरण एक तीरंदाजी प्रतियोगिता के महिला रिकर्व और पुरुष कंपाउंड वर्ग की टीम स्पर्धाओं के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहा।

ऋद्धि ने क्वालीफिकेशन दौर में 647 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। वह बांग्लादेश की नसरीन अख्तर से पांच अंक आगे रही। कजाकिस्तान की फरीदा तुकेबायेवा तीसरे स्थान पर रही।

तिशा पुनिया (630 अंक) चौथे और तनीषा वर्मा (616 अंक) सातवें स्थान पर रही जिससे भारत रिकर्व महिला टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में बांग्लादेश और कजाकिस्तान से आगे शीर्ष पर रहा।

ऋषभ यादव ने पुरुषों के कंपाउंड वर्ग में 698 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। प्रियांश (694) आठवें और प्रथमेश जावकर (692) नौवें स्थान पर रहे।

भारत ने इस तरह से कुल 2084 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments