मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) चौथे वरीय अर्णव खेरदेकर और 10वें वरीय आयुष शिरोडकर ने सोमवार को यहां लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुए अखिल भारतीय फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त बढ़त बनाई।
दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए अर्णव ने शानमुखा पुली को हराया जबकि आयुष ने छठे वरीय गुरू प्रकाश को शिकस्त दी। ये दोनों अब खिताब के प्रबल दावेदार हैं।
इस बीच शीर्ष बोर्ड पर सातवें वरीय योहान बोरिचा ने दूसरे वरीय सौरभ खेरदेकर को बराबरी पर रोका। ये दोनों अब 4.5 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इनके साथ शीर्ष वरीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी और युवा इशान तेंदोलकर भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
इसके अलावा 12 खिलाड़ी संभावित पांच में से चार अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं जिसमें नौ साल के निर्वाण शाह भी शामिल हैं जिन्होंने पांचवें वरीय संजीव मिश्रा को हराया।
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
