नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल की लय बरकरार रखते हुए भारतीय सेना के जवान और पहलवान संग्राम सिंह रविवार को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘ड्रग्स’ के खिलाफ अभियान में हिस्सा लेंगे।
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान की शुरुआत की थी।
संग्राम सिंह एक भारतीय मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइटर और पूर्व राष्ट्रमंडल हैवीवेट कुश्ती चैंपियन हैं।
यहां मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में 500 से अधिक साइकिल चालकों के भाग लेने की संभावना है जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के शिविर में शामिल खिलाड़ी और राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न साइकिलिंग क्लबों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
खेल मंत्रालय भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) और ‘एमवाई भारत’ के सहयोग से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन करता है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.