scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमखेलराष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ के पुरुष वर्ग में सेना और महिला वर्ग में रेलवे चैम्पियन

राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ के पुरुष वर्ग में सेना और महिला वर्ग में रेलवे चैम्पियन

Text Size:

मेरठ, 12 जनवरी (भाषा) सेना के हुकम और रेलवे की अंकिता ने रविवार को यहां 59वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में पुरुष और महिला 10 किलोमीटर दौड़ के व्यक्तिगत खिताब जीते।

  सेना ने पुरुष वर्ग में ओवरऑल टीम चैंपियनशिप जीती, तो वहीं रेलवे ने महिलाओं की ट्रॉफी अपने नाम की।

हुकम (प्रथम स्थान), ईश्वर वर्मा (द्वितीय), प्रमोद सिंह (चौथा) और रवि दास (पांचवें) के प्रयासों ने सेना के लिए खिताब पक्का किया। रेलवे दूसरे स्थान पर जबकि राजस्थान तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।

महिला टीम का खिताब रेलवे के नाम रहा। इस वर्ग में उत्तर प्रदेश और पुलिस खेल संवर्धन बोर्ड क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

 क्रॉस कंट्री दौड़ में धावक ट्रैक की जगह प्राकृतिक इलाकों और खुली हवा में दौड़ लगाते हैं। इस दौड़ में धावकों को पहाड़, समतल जमीन और कभी-कभी बजरी वाली सड़कों पर दौड़ने के साथ और छोटी बाधाओं से भी निपटना होता है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments