कानपुर, 28 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और तमिलनाडु के डी गुकेश ने 58वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सोमवार को छठे दौर के बाद समान 5.5 अंक के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।
सफेद मोहरो से खेलते हुए अर्जुन ने राष्ट्रमंडल चैंपियन पीएसपीबी के ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता को 46 चाल में हराया।
गुकेश ने शानदार फॉर्म में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मास्टर कौस्तव चटर्जी को शिकस्त दी।
चटर्जी से तीसरे दौर में शीर्ष वरीय बी अधिबान को ड्रॉ पर रोका था जबकि पांचवें दौर में ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली को हराया।
छठे दौर के अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीय अधिबान ने पूर्व चैंपियन और टीम के अपने साथी एमआर ललित बाबू के साथ अंक बांटे जबकि गत चैंपियन अरविंद चिदंबरम ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर अरोनयक घोष को हराया। दिल्ली के ग्रैंडमास्टर आर्यन चोपड़ा ने रेलवे के अंतरराष्ट्रीय मास्टर रवि तेजा को हराया।
आर्यन, ललित, अरविंद, पश्चिम बंगाल के मित्राभ गुहा और तमिलनाडु के पी इनियन पांच अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.