वालार्टा (मैक्सिको), 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ट्रिपल बोगी करने के कारण मैक्सिको ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में कट में जगह बनाने से चूक गए।
पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर बनाने वाले अटवाल ने दूसरे दौर में तीन ओवर 74 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर दो ओवर 144 रहा। कट एक अंडर पर गया।
इस बीच भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी अक्षय भाटिया ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे दौर में छह अंडर 65 का कार्ड खेला और वह अभी संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।
भाटिया ने पहले दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर बनाया था।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.